सभी तरीके की यौन समस्याओ को कैसे करे जड़ से ख़तम?
आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। इसी लिए बॉडी को फिट रखने के लिए, एनर्जी और स्टैमिना बढ़ाने के लिए जिम जाते है। (how to increase stamina naturally) और अगर हम जिम जाते है तो उसके साथ हमे खाने में एक डाइट चार्ट देते है उसके हिसाब से हमारा हर रोज का खाना होता है, लेकिन आज कल लोग खाने पिने के इतने शौखिन हो गए है की खाने पिने में हैल्थी खाना तो बिलकुल भी पसंद नहीं है और इसी वजह से हैल्थी खाना नहीं खाते है और अपनी हैल्थ पर बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते है। आपको तो पता ही होगा की हमारी डाइट का और खाने पिने का सबसे ज्यादा असर हमारी सेक्सुअल हेल्थ पे होता है। आज कल ऐसा खाना पीना ज्यादा हो गया है जिससे हमारे देश में सेक्सुअल समस्या से पीड़ितो की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके आलावा मानसिक तनाव, कम नींद लेना, पारिवारिक परेशानिया, शारीरिक अस्वस्थता आदि से भी सेक्सुअल समस्याए हो सकती है।
आज के समय में 100 पुरुषो में से 70 पुरुषो को सेक्स से जुडी कोई न कोई समस्या होती है जैसे की शीघ्रपतन, ढीलापन, डिसइन्फेक्शन, इरेक्शन, सेक्स के दौरान थकान महसूस करना, कम कामेच्छा, हार्मोनल बदलाव, स्टैमिना की कमी। इसे कम करने लिए लोग इंटरनेट पे देख कर कई अलग अलग तरह के घरेलु नुस्खे आज़माते है।(natural supplements for male stamina) और कुछ लोग इसे जड़ से मिटाने के चक्कर में कई तरह की दवाइयाँ भी लेते है। लेकिन कई बार ऐसी दवाइयों से उन्हें साइड इफ़ेक्ट भी होते है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुके हैं। जिससे आपको अपनी सभी यौन समस्याओं में आराम मिलेगा और उसे जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।
योग और एक्सरसाइज:
अपनी सेक्स ड्राइव को सही रखने के लिए और सेक्सुअल टाइमिंग और स्टैमिना बढ़ाने के लिए कार्डियोवैस्कुलर व्यायाम कर सकते है। यह आपके रक्त परिसंचरण को तेज करता है। और आपके सेक्स करने के टाइम की बढ़ाता है। सेक्स के दौरान सहनशक्ति को भी बढ़ता है। इसके आलावा आप अपनी कामेच्छा बढ़ाने के लिए 75–150 मिनिट तक ऐसी एक्सरसाइज कर सकते हो जिससे ज्यादा से ज्यादा पसीना आये। जैसे की तैराकी और दौड़नाजैसी गतिविधियाँ आपकी कामेच्छा को बढ़ाने में चमत्कार रूप है।
सही डाइट और फ्रूट, वेजिटेबल:
खाना आपको आपके सेक्सुअल लाइफ पे बहोत ही ज्यादा इफ़ेक्ट करता है। आज कल के समय में लोग खाने पिने में इतने शौखिन है की लोगो को बहार का मसालेदार और फ़ास्ट फ़ूड कहते है जो सेहत के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। जिससे खाने से हमारी एनर्जी कम होती है और कोई पोषण भी नहीं मिलता है। अपनी सेक्स ड्राइव को बढ़ने के लिए और यौन सहनशक्ति बढ़ाने के लिए आप अखरोट, स्ट्रॉबेरी, एवोकाडो, तरबूज और बादाम इसका सेवन कर सकते हो।
आयुर्वेदिक उपचार:
आप अपनी यौन समस्या को जड़ से ख़तम करने के लिए आयुर्वेद का भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट का भी डर नहीं रहेगा और आपकी सभी समस्या जड़ से ख़तम हो जाएगी। आप अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, कौचा, गोक्षुरा जैसी जड़ीबूटियों का भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसके आलावा आप इन उपचार को भी इस्तेमाल कर सकते हो। योहिम्बाइन एक पेड़ की छाल का अर्क है जो लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाकर बेहतर स्तंभन कार्य को बढ़ावा देता है। एक अध्ययन के अनुसार, एथलेटिक गतिविधि से पहले कैफीन का सेवन करने वाले पुरुष अधिक शक्ति पैदा करने में सक्षम थे। कैफीन के उत्तेजक प्रभावों ने भी उनकी सहनशक्ति में वृद्धि की। जिनसेंग अपने संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय हर्बल उपचारों में से एक है। यह यौन क्षमता को भी बढ़ा सकता है।
आयुर्वेदिक और नेचुरल उपाय:
इन सभी के आलावा आप “Horse Fire Tablet” का भी इस्तेमाल कर सकते हो। यह मेडिसिन पूरी तरीके से आयुर्वेदिक हर्ब्स से तैयार की गई है। इसमें अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, कौचा, स्वेत मसूली, मकरध्वज जैसी 9+ जड़ीबूटियों से तैयार किया गया है। इस सभी जड़ीबूटियों का सही मात्रा में मिश्रण करके यौन पीड़ित पुरुषो के लिए तैयार की गई है। जिससे यौन सम्बंधित सभी तरीके की समस्या को जड़ से ख़तम करने में मदद करता है। । इससे कई सारे यौन पीड़ित पुरुषो की सभी समस्याओ को जड़ से ख़तम किया है और इस दवाई को गवर्नमेंट ने मंजूरी भी दे दी है। यह दवाई आरोग्य विभाग द्वारा प्रमाणित है तथा साथ ही इस कंपनी को GMP और ISO द्वारा स्वीकृत प्रदान किया गया है। इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की दुष्प्रभाव का खतरा नहीं है।
For More Information
Call Now: +919099857272
Visit Please:- https://www.arayurveda.com/
Email:- info@arayurveda.com
Visit:- https://www.arayurveda.com/blogs
Content Source by: https://ayurvedichealthind.wordpress.com/2022/09/29/natural-remedies-for-remove-sexual-problems/