Women’s sexual problems and its Ayurvedic treatment

AR Ayurveda
4 min readSep 19, 2022

--

चलिए आज हम बात करते हैं महिलाओ के यौन स्वास्थ्य के बारे में, की महिलाओं को सेक्स संबंधित कोनसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और क्यों। (ayurvedic medicine for sexual stamina) और इसे हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार के बारे में। क्या आपको पता है की अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से पुरुषो को शीघ्रपतन, जल्दी जड़ जाना, ढिलापान, वाइट डिस्चार्ज, जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है बिलकुल ऐसे ही महिलाओ को भी सेक्स के दौरान का सेक्स के बाद कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

सेक्स के बाद असहनीय दर्द:

कई महिलाओ को सेक्स के दौरान या सेक्स के बाद यौनि में असहनीय दर्द का एहसास होता है। हाँ, वैसे तो सेक्स के दौरान सामान्य दर्द यौनि में रहता है लेकिन असहनीय दर्द ठीक नहीं है सेक्सुअल हेल्थ के लिए। और ऐसा असहनीय दर्द होने का कारण कई लोग रफ सेक्स का आनंद लेते है जो कुछ हद तक असुविधा का कारण बनता है। कई बार आपकी योनि सेक्स के दौरान ठीक से चिकनाई नहीं देती है, तो घर्षण आपकी त्वचा में छोटे-छोटे घाव पैदा कर सकता है। ये घाव आपको संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं, और ये सेक्स के बाद आपकी योनि को चोट पहुंचा सकते हैं। जिससे आपको यौनि में दर्द हो सकता है इसके लिए आप सेक्स के दौरान योनि को सही चिकनाई देने के लिए वेसिलीन का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपकी योनि को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंचेगी।

कम कामेच्छा:

ज्यादातर महिलाओ को कामेच्छा की समस्या रहती है। वैसे तो 40 की उम्र के बाद महिलाओ को सेक्स करने की इच्छा धीरे धीरे कम होती जाती है। (how to increase stamina naturally) इसकी वजह से वो अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाती है। इसका कारण है मानसिक तनाव, एक महिला के दिमाग में एक साथ ही बहोत सारी बाते चल रही होती है, कुछ भावात्मक तौर पे या तो कुछ घर या बहार की बाते। जिससे वो सेक्स का आनंद पूरी तरह से नहीं ले पाती है। कई महिलाए अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाने के लिए केमिकल वाली दवाइया या फिर इंटरनेट पे देख के कोई भी घरेलु नुस्खे आज़माते है। लेकिन कई बार इससे साइड इफ़ेक्ट होने का डर भी रहता है।

चरम सुख (ओर्गास्म ) प्राप्त करने में समस्या:

सेक्स के दौरान चरम सुख का आनंद हर महिला को मिलता है। हालाकि संभोग के दौरान चरम सुख के अलावा भी और भी कई चीजो से आनंद प्राप्त कर सकती है। जैसे से की शरीर के विभिन्न भागों में ऐंठन होना, सुख की एक विशिष्ट अनुभूति के साथ विशेष अंगों का उत्तेजित होना और आनंद को अनुभव करते समय स्त्री का आहें भरना, हल्की चीख निकलना इत्यादि। पर चरम सुख वास्तव में स्त्री शरीर में एकत्रित यौन उत्तेजना के एकाएक पीक पर पहुंचकर शांत हो जाने की क्रिया है, जिसमें स्त्री के पेल्विक क्षेत्र में मांसपेशियों का लयबद्ध संकुचन होता है और परम आनंद की प्राप्ति होती है। कई महिलाओ को अभी कभी चरम सुख की प्राप्ति नहीं होती है इसकी वजह कभी कभी ओर्गास्म में विलम्ब और ओर्गास्म की अनियमितता हो सकता है और इसमे ओर्गास्म संवेदनशील की ताकत में कमी के कारन भी हो सकता है।

क्यों महिलाओ को ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है?

ज्यादातर महिलाओ को कुछ समय बाद सेक्स करने में इच्छा कम हो जाती है इसका कारण मानसिक तनाव, संबंधो में तकरार (जगड़े), थकान, पहला मानसिक या शारीरिक आघात या ट्रॉमा, या फिर हॉर्मोन्स में असंतुलन, शर्म या हिचकिचाहट को नहीं छोड़ पाना, पहला सेक्स दर्दनाक होना ऐसी कई सारी बाते है जिससे महिलाओ को सेक्स में प्रॉब्लम होती है कभी इच्छा कम होती है तो कभी कभी चरम सुख नहीं ले पाती है।

महिलाओ के लिए सभी सेक्सुअल समस्या का आयुर्वेदिक उपचार:

अभी के समय में तक़रीबन 100 में से 70 महिलाए ऐसी है जिसे अपने जीवन में यौन समस्या का सामना करना पड़ता है। इसमें से काफी सारी महिलाए कम कामेच्छा से परेशान है। (female stamina booster suppliment) और ऐसी समस्याओ का सामना करने के लिए लोग किसी डॉक्टर के पास जाते है जो उन्हें केमिकल वाली दवाइयाँ देते है जिससे साइड इफ़ेक्ट का डर रहता है। और कुछ लोग शर्म के मारे किसी को बता भी नहीं सकते है इसी लिए इंटरनेट पे देख कर कोई भी घरेलु नुस्खा या कोई भी ऑनलाइन दवाई मंगवा देते है बिना कुछ सोचे और बिना कुछ देखे। जिससे ना तो गोवर्नमेंट ने मंजूरी दी है या फिर कोई भी असर नहीं होता है। इससे भी कई बार साइड इफ़ेक्ट होते है। इसके लिए आप “KAMINI CAPSULE” का इस्तेमाल कर सकते हो। इससे कई सारे यौन पीड़ित महिलाओ की सभी समस्याओ को जड़ से ख़तम किया है और इस दवाई को गवर्नमेंट ने मंजूरी भी दे दी है। ये दवाई आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे की अश्वगंधा, अशोका, शतावरी जैसी 13+ जड़ीबूटियों का सही मात्रा में मिश्रण करके तैयार की गई है। । यह दवाई आरोग्य विभाग द्वारा प्रमाणित है तथा साथ ही इस कंपनी को GMP और ISO द्वारा स्वीकृत प्रदान किया गया है। इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की दुष्प्रभाव का खतरा नहीं है।

For More Information
Call Now: +919099857272
Visit Please:-https://www.arayurveda.com/
Email:- info@arayurveda.com
Visit:- https://www.arayurveda.com/blogs

Content Source by: https://ayurvediccareproduct.blogspot.com/2022/09/female-stamina-booster-suppliment.html

--

--

AR Ayurveda
AR Ayurveda

No responses yet