क्या आप भी यौन समस्याओं से परेशान हैं? आइए जानते हैं यौन समस्याओं के कुछ आयुर्वेदिक उपाय

AR Ayurveda
4 min readAug 22, 2022

--

भारत में अधिक मात्रा में ऐसे लोग है जो अपने निजी जीवन में सेक्स की समस्या से परेशान है। इसमें से पुरुष की संख्या महिलाओ की तुलना में ज्यादा है। (how to increase sex stamina naturally) पुरुषो में ज्यादातर शीघ्रपतन, कम कामेच्छा, जल्दी जड़ जाना, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, वाइट डिस्चार्ज, जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। लोग अपनी इस तरह की समस्या से बचने के लिए और उसे जड़ से ख़तम करने के लिए किसी भी तरीके की रासायनिक और केमिकल वाली दवाई लेना शुरू कर देते है। लेकिन इन समस्याओ की वजह नहीं जानना चाहते है। कई बार गलत खान-पान, गलत लाइफस्टाइल, फिजिकल और मेन्टल हैल्थ, पार्टनर के साथ जगड़े, मानसिक तनाव जैसी कई छोटी-छोटी बातें यौन संबंधों को बहुत ज्यादा प्रभावित करती हैं।

इस तरह की सेक्सुअल प्रॉब्लम से बचने के लिए और इसे जड़ से मिटाने के लिए आप किसी भी तरह की दवाई या घरेलु नुस्खे नहीं इस्तेमाल करे तो बेहतर होगा क्योकि किसी को इससे बहोत ही बुरी तरीके से साइड इफ़ेक्ट करता है। (home remedies for increase stamina) इससे अच्छा आप किसी भी तरीके की यौन समस्या से बचने के लिए आयुर्वेदिक उपाय कर सकते हो इससे किसी भी तरीके का साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा और आपकी समस्या भी जड़ से ख़तम हो जाएगी। आयुर्वेद में अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, कौचा, श्वेत मसूली, गोक्षुरा जैसी महत्वपूर्ण जड़ी बुटिया सेक्स समस्या को जड़ से ख़तम करने में मददरूप है।

अश्वगंधा: आयुर्वेद में अश्वगंधा को बहोत ही महत्त्वपूर्ण मना गया है। जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ने लगती है, खासकर 30 साल की उम्र के बाद तो सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन का लेवल तेजी से घटने लगता है। (stamina booster capsule for male) ऐसे में अश्वगंधा के सेवन से टेस्टोस्टेरॉन के लेवल को बढ़ाने में मदद मिलती है।जब पुरुष अश्वगंधा का सेवन करते हैं तो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्पादन बढ़ता है जिससे खून के जरिए जेनिटल्स यानी जननांगों तक यह पहुंच जाता है। इससे सेक्शुअल डिजायर यानी सेक्स ड्राइव यानी कामेच्छा और संतुष्टि में बढ़ोतरी होती है।अश्वगंधा के सेवन से 60 महीने में स्ट्रेस और कॉर्टिसोल का लेवल 27 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

शिलाजीत: आयुर्वेद में शिलाजीत को मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाई माना जाता है। शिलाजीत के लिए की गई तमाम शोधों में यह बात साबित हुई है की इससे सेक्स पावर बढ़ती है।

शिलाजीत में 85 तरह के मिनरल्स होते है जो पुरुषो और महिलाओ में तेजी से सेक्स पावर को बढाने में मददरूप साबित हुई है। (ayurvedic medicine for increase sex stamina) शिलाजीत हिमालय, तिब्बत और गिलगिट क्षेत्र में स्थित कुछ खास चट्टानों में पाई जाती है, इसलिए इसे दुर्लभ माना जाता है।

शतावरी: शतावरी का उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के इलाज के लिए माना जाता है लेकिन इससे सेक्सुअल लाइफ में बहोत ज्यादा फायदा होता है। शतावरी पुरूष और महिला दोनों के सेक्स जीवन को उन्नत करने में मदद करती है। शतावरी में फाइबर और कैल्शियम के अलावा विटामिन ए, विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ई, प्रोटीन,विटामिन के, आयरन और फोलेट मिलता है। जिससे लॉ स्टेमना को बढ़ने में मददरूप है इसके आलावा नाइट फॉल की समस्या यानी की स्वप्नदोष की समस्या में भी शतावरी फायदेमंद साबित हुई है। और शतावरी यूरिन इन्फेक्शब के लिए रामबाण इलाज माना गया है।

कौचा: कौचा का बीज सेहत के लिए बहोत ही फायदेमंद होता है। तनाव को दूर करके इच्छा शक्ति बढ़ाने के लिए आप कौचा के बीज का सेवन कर सकते हो।

इसके आलावा शीघ्रपतन, ढीलापन, थकान दूर करना, डिसइन्फेक्शन जैसी समस्याओ को जड़ से ख़तम करती है। (increase stamina in bed) और कौचा का बीज वजन और मासपेशियां बढ़ाने में भी मददरूप साबित हुई है।

अगर आपको अलग अलग जड़ीबूटियों का सेवन नहीं करना है तो आप “BULL RIDER CAPSULE” का भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसे अश्वगंधा, स्वेत मसूली, कौचा, शतावरी, शिलाजीत, जैसी 9+ जड़ी बूटियों को सही मात्रा में मिला कर तैयार की गई है। इस कैप्सूल से शीघ्रपतन, ढीलापन, कम कामेच्छा, कम स्टैमिना, जैसी सभी तरीके की सेक्सुअल प्रॉब्लम को जड़ से ख़तम करती है। (improve sex stamina) इस दवा को भारत सरकार ने भी पूरी जाँच करने के बाद यौन पीड़ित मरीजों के समाधान के लिए मंजूरी दी गई है। यह दवाई आरोग्य विभाग द्वारा प्रमाणित है तथा साथ ही इस कंपनी को GMP और ISO द्वारा स्वीकृत प्रदान किया गया है। इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की दुष्प्रभाव का खतरा नहीं है।

For More Information
Call Now: +919099857272
Visit Please:- https://www.arayurveda.com/
Email:- info@arayurveda.com
Content Source:- https://www.arayurveda.com/blogs

--

--

AR Ayurveda
AR Ayurveda

No responses yet